सोमवार, 14 जुलाई 2008

दर्द शब्दों में ढले......


दर्द शब्दों में ढले

तो गीत होता हैं

भावना के सुर सजे

संगीत होता हैं

रूप की चाहत तो

तन के साथ हैं

बावरे मन का न कोई

मीत होता हैं

कोई टिप्पणी नहीं: